गाज़ियाबाद, नवम्बर 23 -- ट्रांस हिंडन। लिंक रोड स्थित नवीन फल सब्जी मंडी में 11 अगस्त की सुबह हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इनमें लोनी के हिस्ट्रीशीटर हरीश चौधरी और अन्य आरोपी, अनुराग, प्रिंस, राज, प्रशांत, अर्जुन चौधरी, अमन चौधरी और अभय शामिल हैं। नवीन फल सब्जी मंडी में 11 अगस्त को मंडी समिति की बैठक के दौरान दो पक्षों में जमकर तोड़फोड़ और फायरिंग हुई थी। हिस्ट्रीशीटर हरीश चौधरी ने कई राउंड गोली चलाई थी, जिसमें एक पल्लेदार गोली लगने से घायल हो गया था। पुलिस ने हरीश समेत सभी आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।‌ इस दौरान फायरिंग करने और तोड़फोड़ समेत हंगामे से ठीक पहले एक भाषण का वीडियो भी वायरल हुआ था। वीडियो कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव मंडी सचिव और उनकी प...