अमरोहा, मई 19 -- मंडी समिति में सोमवार सुबह दो फल विक्रेताओं के बीच मारपीट हो गई। मौके पर भगदड़ मच गई। आढ़तियों ने किसी तरह दोनों को समझा बुझाकर शांत कराया। सोमवार सुबह मंडी में भीड़ जमा थी। इसी दौरान दो फल विक्रेताओं के बीच ग्राहक को फल बेचने को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर गाली-गलौज के बाद मारपीट होने लगी। मौके पर भगदड़ मच गई। काफी देर तक हंगामे का माहौल रहा। अन्य आढ़ती भी जमा हो गए। दोनों फल विक्रेताओं को समझा बुझाकर बमुश्किल शांत कराया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने मामले में तहरीर मिलने पर जांच व कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...