रामपुर, मई 25 -- भाकियू महात्मा टिकैत के कार्यकर्ताओं ने मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपकर मंडी में पेयजल की व्यवस्था को सुचारु किए जाने की मांग की। शनिवार को कार्यकर्ता संगठन के जिला महासचिव हरिशंकर यादव के नेतृत्व में नवीन मंडी पहुंच गए। यहां उन्होंने मंडी सचिव सोमेंदु कौशिक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि नवीन मंडी में पेयजल व्यवस्था सुचारु न होने पर किसानों और आढ़तियों को कड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने पेयजल व्यवस्था को सुचारु किए जाने, मंडी में शौचालय बनवाने तथा मक्का की फसल की खरीद की जाने के लिए क्रय केंद्र चालू कराने आदि की मांगे शामिल रहीं। उन्होंने मंडी सचिव से समस्याओं का शीघ्र समाधान करवाएं जाने की मांग की। इस मौके पर हाजी शफीक, मौ. उमर, रईस अहमद, बृजपाल यादव, सद्दाम हुसैन, मोहम्मद हसीन, चंद्रपाल सिंह,...