गाज़ियाबाद, जून 17 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद स्थित नवीन फल एवं सब्जी मंडी में पार्किंग निर्माण की योजना बीते दस माह से सिर्फ कागजों में ही सिमटी हुई है। मंडी में स्थित कूड़ा डलाव घर की जमीन के एक हिस्से को पार्किंग के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई थी, लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। व्यापारियों और ग्राहकों को उम्मीद थी कि पार्किंग बनने से उन्हें अपने वाहनों को बाहर खड़ा नहीं करना पड़ेगा। मंडी में प्रतिदिन करीब दस हजार से अधिक लोग खरीदारी और व्यापार के लिए आते हैं। मंडी के व्यापारी अपनी दुकानों के आगे ही वाहन खड़े करते हैं, जिससे ग्राहकों को दुकानों तक पहुंचने में परेशानी होती है। साथ ही राहगीरों के लिए भी रास्ता छोटा हो जाता है। पार्किंग व्यवस्था न होने के कारण मंडी में आने वाले लोग अपने वाहनों से ही घूमते रहते...