मथुरा, अक्टूबर 1 -- मथुरा। बारिश के कारण मंगलवार को मंडी में धान भींगने और पानी भरने के बाद मंडी प्रशासन ने मंडी की व्यवस्था सुधारना शुरू कर दिया है। धान की आवक में किसानों को परेशानी न हो, इसलिए मंडी में सब्जी की फुटकर दुकानों के लगाने पर रोक लगा दी है। साथ ही परचून की दुकानें भी बंद करने के आदेश दिये हैं। गौरतलब है कि मंगलवार को बारिश के कारण मंडी में जलभराव हो गया था। जिसके कारण किसानों का धान भींग गया था। धान का सीजन शुरू हो जाने के कारण किसान धान लेकर मंडी में आ चुके थे और उनका धान मंडी में ढेरियों तथा बोरियों में पड़ा हुआ था। बारिश ने धान को भिंगो दिया, जिससे भारी नुकसान हुआ है। मंडी सचिव रेनु वर्मा ने बताया कि धान की आवक शुरू हो चुकी है। ऐसे में धान किसानों को परेशानी न हो, इसलिए मंडी में लगने वाली सब्जी की फुटकर दुकानों को हटाने क...