पीलीभीत, दिसम्बर 2 -- पीलीभीत। पूरनपुर में मंडी समिति के क्रय केंद्र यूपीएसएस 3-4 पर मंगलवार सुबह धान खरीद को लेकर किसान और केंद्र प्रभारी के बीच विवाद हो गया। केंद्र प्रभारी कृष्ण कुमार निवासी भैरो कला ने आरोप लगाया कि एक किसान दो दिन पहले धान लेकर आया था और वह तौल कराने के लिए दबाव बना रहा था। प्रभारी के अनुसार, जब उन्होंने नियमों के तहत निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार धान खरीद की बात कही, तो किसान ने उनसे कहासुनी के बाद मारपीट की। वहीं दूसरी ओर परशुरामपुर निवासी किसान गुरबाज सिंह ने पूरी घटना का अलग पक्ष सामने रखा है। किसान का आरोप है कि वह लगभग 18 दिन पहले अपना धान क्रय केंद्र पर लेकर पहुंचा था, लेकिन केंद्र प्रभारी द्वारा लगातार खरीद टालने की बात कही जा रही थी। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे जब उसने धान खरीद के संबंध में बात की, तभी विवाद की...