रामपुर, नवम्बर 7 -- मंडी समिति में धान की तौल न होने से परेशान किसानों के साथ भाकियू अराजनैतिक ने गंभीर आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया। गुस्साए किसानों ने देने वाले ज्ञापन को भी मौके पर अधिकारियों के सामने फाड़ दिया। उनका कहना था कि केंद्र प्रभारी मनमानी करते हुए किसानों का धान नहीं तोल रहे हैं, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। गुरुवार को मंडल अध्यक्ष अरुण राठी के नेतृत्व में किसानों के साथ भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ता मंडी समिति पहुंचे। वहां मंडी सचिव पर मनमानी का आरोप लगाते हुए मंडल अध्यक्ष ने ज्ञापन को फाड़कर फेंक दिया। उन्होंने कहा कि हम हाईवे ब्लॉक करेंगे, आप चाहें तो हमारा एनकाउंटर कर दीजिए, लेकिन किसानों के साथ उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। वहीं धरने पर पहुंची प्रभारी तहसीलदार सीमा गंगवार से भी उनकी झ...