पीलीभीत, नवम्बर 1 -- मंडी समिति में इस समय खरीदे गए धान का उठान पूरी तरह ठप पड़ा है। मंडी में खरीदा गया धान दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है, लेकिन गोदामों तक परिवहन न होने से बोरियां टीनशेड में लगी हुई है। इससे मंडी परिसर में जगह की भारी कमी हो गई है और नए किसानों की तौल पर भी असर पड़ रहा है। मंडी समिति में संचालित सभी केंद्रों पर धान की खरीद आरंभ हो गई है। अभी तक खरीदे गए धान का यहां से उठान शुरु नहीं हो सका है। खरीदा गया धन टीनशेड में ही लगा हुआ है। जिसके चलते जगह की भारी कमी हो गई है। धान रखने की जगह न होने से नए आने वाले किसानों के धान क्रय करने में भी देरी हो रही है। ऐसे में किसान कई दिनों से मंडी में डेरा जमाए हुए हैं। किसानों का कहना है कि मंडी में कई दिनों से धान की बोरियां पड़ी हैं, लेकिन उठान नहीं हो पा रहा। इस वजह से मंडी में धान की ख...