मुरादाबाद, दिसम्बर 26 -- मुरादाबाद । मुरादाबाद मंडी समिति में आढ़तियों व्यापारियों में गुटबाजी शुरू हो गई। मुरादाबाद आढ़ती संघ के धरना प्रदर्शन को फल सब्जी विक्रेता समिति ने गलत बताते हुए कहा यह जानबूझ कर बाधा डाल रहे हैं। जल्द दुकानों का स्थाई निर्माण होगा तो इससे विक्रेताओं को ही फायदा मिलेगा। आढ़ती व्यापारी संघ कई दिनों से नई दुकान बनाने के नाम पर व्यापारियों को उजाड़ने का आरोप लगा कर विरोध कर रहा है। गुरुवार को भी अध्यक्ष खूब करन सैनी के नेतृत्व में उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि मंगलवार को जिलाधिकारी से मिलकर समस्या से अवगत करवाएंगे। उनका कहना है कि परिसर में 70-75 प्रतिशत भूमि वर्तमान में खाली पड़ी है, वहां 38 नई दुकानें बनाई जाएं। मंडी में कार्यरत 128 आढ़ती व्यापारियों को उनके वर्तमान स्थान पर यथावत रखते हुए कार्य करने एवं ...