विकासनगर, मार्च 11 -- विकासनगर मंडी में दुकान के बाहर खड़ी छोटा हाथी वाहन किसी ने चोरी कर लिया। तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। राशिद पुत्र शहीद अहमद ने कोतवाली में तहरीर दी है। बताया कि उन्होंने अपना छोटा हाथी वाहन विकासनगर मंडी में अपनी दुकान के आगे खड़ी की थी। अगले दिन जब वह दुकान पर आए तो वहां से उनका वाहन गायब था। बताया कि वाहन को ढूंढने के लिए उन्होंने काफी कोशिश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। कोतवाल राजेश साह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएग।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...