अलीगढ़, नवम्बर 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। किसान दिवस का आयोजन शुक्रवार को सीडीओ योगेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में क्वार्सी कृषि फार्म स्थित किसान कल्याण केन्द्र में हुआ। किसान दिवस में किसानों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं उठाईं। केवीके छेरत के वैज्ञानिक डा. नेत्रपाल मलिक द्वारा कृषकों को रबी की मुख्य फसल गेंहू एवं सरसों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कृषक प्रमोद कुमार वर्मा ने कहा कि धनीपुर मण्डी में लगे सरकारी कांटे पर एक माह से जो खरीद की गयी, उस स्टॉक को अभी तक नही हटाया गया है और साथ ही यह भी बताया है कि कृषकों द्वारा अनाज बिक्री करने के लिए, पंजीकरण का सत्यापन समय से नही किया जाता है। जिससे अनाज विक्रय करने में काफी परेशानी आ रही है। सीडीओ ने सहायक आयुक्त एवं सहायक निवन्धक सहकारिता को निस्तारण के निर्देश दिये। गंगीरी ब्लॉ...