मुरादाबाद, जनवरी 31 -- नवीन मंडी समिति में शुक्रवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा। प्रभारी मंडी सचिव महादेवी ने दोपहर में मुख्य मार्ग से ठेले, फड़ आदि केा हटवाना शुरू किया तो लोग विरोध में आ गए। ठेले और फड़ संचालकों का विरोध देख पीआरडी जवान और पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा। चौकी प्रभारी भी दल बल के साथ पहुंच गए। ठेले और फड़ वालों ने हटने के लिए अन्य जगह की मांग की। सचिव ने बताया ठेलों और फड़ों के लिए जगह आवंटित है। मगर उसे अंदर बताकर ठेले वाले वहां जाने से इंकार करने लगे। मगर मुख्य मार्ग और अंदर से ठेले और फड़ हटवा दिये गए। सचिव ने उन्हें दोबारा यहां ठेले और फड़ लगाने पर कठोर कार्रवाई की चेतवानी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...