पीलीभीत, अक्टूबर 29 -- पीलीभीत। डीएफएमओ विजय कुमार और मंडी सचिव प्रवीण कुमार अवस्थी ने मंडी की टीम के साथ धान क्रय केंद्रों को चेक किया। इस दौरान कई केंद्रों पर टोकन रजिस्टर नहीं मिला। टोकन रजिस्टर गायब मिलने पर डीएफएमओ और मंडी सचिव ने गहरी नाराजगी जताते हुए केंद्र प्रभारियो को हिदायतें दीं। हिन्दुस्तान पड़ताल में धान की तौल के लिए किसानों को चार दिन तक करना पड़ रहा इंतजार मामले को सुर्खियां बनाया था। पूरे मामले में वरिष्ठ अधिकारियों ने संज्ञान लिया। इसके बाद मंगलवार को डीएफओ और मंडी सचिव की टीम ने मंडी समिति में सभी केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान किसानों ने तौल में देरी होने की बात भी कही। इस पर डीएफएमओ और मंडी सचिव ने संज्ञान लेकर नाराजगी जताई। साथ ही छाए बादलों के बीच धान की तौल और इसके उठान को लेकर व्यवस्थित क्रम बनाने के निर्देश...