पीलीभीत, नवम्बर 13 -- पीलीभीत/पूरनपुर। धान बिक्री करने आए किसान को मंडी में वाहन ले जाने के लिए टोकन न मिलने पर हंगामा हो गया। किसान ने जहरीला पदार्थ खाने का प्रयास किया। हालांकि शोर शराबा होने पर उसके हाथ से पदार्थ छीन लिया गया। मंडी सचिव से नोंकझोंक बीच किसानों की सहमति पर टोकन जारी किया गया। पूरनपुर मंडी में बुधवार को गांव मुझा निवासी राम स्वरूप किराए की डीसीएम से 15 कुंतल धान लेकर पहुंचे थे। उनके साथ उनका पुत्र रमेश और शानू व अरुण भी थे। राम स्वरूप वाहन को मंडी में ले जाकर किराए के वाहन को खाली करने का प्रयास कर रहे थे। पर मंडी में जाने के लिए गेट पास न मिल पाने से वह नाराज हो गया। इसी बीच कहीं से जहरीला पदार्थ ले आया और उसे पानी के साथ खाने की कोशिश करने लगे। लोगों ने उसका हाथ छिटक दिया। इस बीच पहुंचे मंडी सचिव की मंडी के बीचों बीच ख...