मथुरा, जुलाई 29 -- मथुरा। मंडी समिति में हाइवे नाले के गंदे पानी से परेशान व्यापारी सोमवार को बीच सड़क धरने पर बैठ गए। उन्होंने जमकर मंडी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। चिलचिलाती धूप में व्यापारियों के धरने की सूचना पर पहुंची मंडी सचिव रेनू वर्मा को भी व्यापारियों ने खूब खरी-खोटी सुनाई। सचिव के आश्वासन पर व्यापारी 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर धरने से उठ गए। मंडी परिसर में बने नालों का जलस्तर हाइवे नाले से नीचा है। ऐसे में हाइवे नाला ओवर फ्लो होते ही गंदा पानी मंडी परिसर में प्रवेश कर जाता है। इससे हर बारिश में यहां जलभराव की भारी विकराल समस्या पैदा हो जाती है। गत एक माह से मंडी परिसर में नाले का गंदा पानी भरा हुआ है। जब आढ़ती इस की शिकायत लेकर सचिव कार्यालय जाते है तो उन्हें आश्वासन देकर टरका दिया जाता है। सोमवार को व्यापारियों का धैर्य जबाव द...