हाथरस, मई 25 -- मंडी में जर्जर सड़कें होगी दुरुस्त, मुख्यालय स्तर से मिली हरी झंडी कई साल से बदहाल हालत में पडी थी मंडी की सड़कें, शुरु हुई टेंडर प्रक्रिया मंडी प्रशासन की ओर से भेजा गया था प्रस्ताव, अब निमार्ण इकाई की देखरेख में शुरू होगा काम हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। मंडी में आढ़त करने वाले व मंडी में फसलों को लेकर आने वाले लोगों के लिए राहत की बात है। अब उन्हें दूरी तय करने में जर्जर सड़कों का सामना नहीं करना पड़ेगा। मंडी के मुख्यालय से सड़कों के निर्माण की हरी झंडी मिल गई है। सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। जल्द मंडी परिसर में निर्माण कार्य शुरू होगा। हाथरस मंडी समिति में वर्तमान में फल सब्जी व गल्ला की चार सौ दुकानें हैं। इन दुकानों पर हर रोज सैंकड़ों की संख्या में लोग कामकाज से आते हैं। मंडी के अधिकांश सेक्टरो...