मुजफ्फर नगर, नवम्बर 12 -- एशिया की प्रसिद्ध कहीं जाने वाली गुड मंडी में गुड़ का व्यापार कम होने व अवैध गुड़ माफियाओं द्वारा मंडी से बाहर गुड बीना मंडी शुल्क दिए खरीद करने अन्य राज्यों को सप्लाई कर रहे हैं। ऐसे में मंडी की गुड़ आवक न के बराबर है। गुड़ मंडी के आढ़ती व व्यापारियों ने मंडी में गुड़ नहीं होने पर तालाबंदी करने की चेतावनी दी है। बुधवार को दी गुड खंडसारी एंड ग्रैंड मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारियों ने मंडी समिति के कार्यालय में पर प्रदर्शन कर मंडी सचिव से वार्ता कर विरोध जताया, वहीं गुड मंडी के अध्यक्ष ने मंडी समिति के सभापति एवं नगर मजिस्ट्रेट पंकज राठौर से फोन पर वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि मंडी के बाहर जो लाइसेंस दिए गए हैं वह सब निरस्त किए जाए। इसके लिए नगर मजिस्ट्रे...