मिर्जापुर, नवम्बर 4 -- मिर्जापुर। डीएम पवन कुमार गंगवार ने मंगलवार को दोपहर में जंगीरोड स्थित नवीन मण्डी समिति परिसर का भ्रमण कर निरीक्षण किए। इस दौरान परिसर में गंदगी व हरी सब्जियो, फलों आदि के अपशिष्ट के सड़ने से हो रही बदबू पर सचिव मण्डी समिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तीन दिवस में पूरे परिसर की सफाई कराने की हिदायत दी। कहाकि मण्डी समिति की सफाई के लिए पूर्व के कांट्रैक्टर को निरस्त कर तत्काल निविदा/टेण्डर की कार्यवाही की जाए। एरियाबेस सफाई व्यवस्था के लिए चयनित कराते हुए बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाए। डीएम ने कहाकि ऐसा प्रतीत होता है कि महीनों से यहां सफाई नहीं कराई जा रही है। वहीं शेड के बाहर फल,सब्जी व सब्जियो के पत्तों के अपशिष्ट कई जगह पर सड़ने के कारण बदबू उठ रही थी। डीएम ने सचिव मण्डी समिति को कड़ी चेतावनी जारी करने ...