मोतिहारी, जून 27 -- मधुबन। मधुबन में कई जगहों पर सब्जी मंडी है। एक दो-सब्जी मंडी को छोड़कर बरसात के दिनों में सभी सब्जी के बाजारों में कीचड़ व पानी लग जाता है। इससे सब्जी के खरीदारों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। मधुबन के कुछ बाजारों को छोड़कर सभी सब्जी के बाजार निजी जमीन में लगते हैं। इसके ठेकेदार निजी जमीन के मालिक होते हैं। कुछ बाजार सार्वजनिक जमीन पर लगते हैं। बाजारों की सब्जी मंडी में बरसात के समय पानी व कीचड़ लग जाता है। पानी पार कर व कीचड़ से गुजरकर लोग सब्जी की खरीदारी करते हैं। सब्जी विक्रेता कृष्णा राउत, सत्यनारायण भगत, जमील मियां आदि बताते हैं कि कीचड़ के कारण ग्राहक आना नहीं चाहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...