अलीगढ़, नवम्बर 1 -- हरदुआगंज, संवाददाता। थाना क्षेत्र के कस्बा की अनाज मंडी में धान बेचने आये दो बुजुर्ग किसानों को धोखाधड़ी का शिकार बनाने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलि गिरफ्तार करते हुए उसके पास ठगी की रकम, तमंचा व एक मोबाइल बरामद हुआ है। उसका दूसरा साथी महेश फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। बरौठा निवासी बंगाली लाल शर्मा ने 25 अक्टूबर को अनाज मंडी में अपना धान बेचा था, धान बेचने से प्राप्त धनराशि को एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा वादी के पुत्र को बीमार बताकर झांसा देकर तीस हजार रूपये ठग लेने के संबंध में मुकदमा दर्ज हुआ था, वहीं 29 अक्टूबर को नगला दारापुर निवासी वृद्ध किसान जगमोहन शर्मा से 82500 रूपये की ठगी कर ली थी। दोनों ही मामलों में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जालसाजों की तलाश में जुटी थी। कस्बा चौकी इंचार्ज ज्योति श्रीवास्तव ने बताया क...