पीलीभीत, अक्टूबर 29 -- पीलीभीत। कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने सीएम डैशबोर्ड और 50 लाख से अधिक लागत के कार्यों की समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। अधूरे निर्माण कार्य जल्द पूरा करने को कहा गया। पूरे निर्माण कार्यों की हैंडओवर प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए। सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा के दौरान निपुण परीक्षा, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, फैमिली आईडी के बारे में प्रगति पूछी गई। उन्होंने फैमिली आईडी के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने और अन्य योजनाओं में प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी डॉ.अर्चना सिंह ने ललौरीखेड़ा, मरौरी, एवं बीसलपुर में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय निर्माण, दियूनी बैराज का निर्माण, ब्रह्मचारीघ...