बदायूं, अगस्त 1 -- बदायूं। बिल्सी कस्बे मंडी में काम कर रहे एक किसान की गुरुवार को सांप के डसने से मौत हो गई। राजन 40 वर्ष पुत्र लटूरी निवासी गांव दुधौनी के रहने वाले थे। वह मंडी में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। जिला अस्पताल पहुंचे परिवार के लोगों ने बताया कि राजन गुरुवार को वह रोज की तरह मंडी में काम कर रहा था, तभी अचानक सांप ने उसे डस लिया। आसपास मौजूद मजदूरों ने तुरंत उसे सीएचसी बिल्सी पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया यहां डॉक्टर ने राजन को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार के लोग बिना पोस्टमार्टम की कार्रवाई के ही शव अपने साथ घर ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...