पीलीभीत, नवम्बर 14 -- पूरनपुर। मंडी समिति में धान लाने वाले किसानों की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। कहीं वारदाना तो कहीं उठान न होने के कारण किसानों के धान को तौला नहीं जा रहा। ऐसे में किसानों को कई दिनों तके वहीं पर इंतजार करना पड रहा है। ऐसे में किसानों का मंडी में पड़ा धान भी खराब होने लगा है। मंडी में धान की आवक लगातार बढ रही है। धान आने के बाद भी उसकी तौल नहीं हो पा रही है। मंडी में धान आने के बाद केंद्रों पर उनको या तो वारदाना न होने की बात कही जा रही तो कहीं स्थान न होना बताकर टरकाया जा रहा है। ऐसे में किसानों की समस्या को सुनने को तैयार नहीं हो रहा। यही कारण है कि गत दिवस एक किसान जहर लेकर मंडी पहुंच गया था। इस घटना के बाद भी गुरुवार को जिम्मेदारों पर कोई फर्क नहीं दिखाई दिया। गुरुवार को भी मंडी में खरीद की स्थित जस ...