पीलीभीत, अप्रैल 10 -- मौसम के रुख और मंडी समितियों में गेहूं की कम आवक को देखते हुए खाद्य विभाग के 12 क्रय केंद्रों को मंडी से हटा दिया गया है। इन क्रय केंद्रों को अलग-अलग स्थानों पर संचालित किया जाएगा। डीएम ने तत्काल प्रभाव से सेंटरों को स्थापित कर खरीद शुरु कराने के निर्देश दिए है। वर्तमान में मंडी में गेहूं की कम आवक हो रही है। इसको देखते हुए डीएम संजय कुमार सिंह ने खाद्य विभाग के 12 क्रय केंद्रों को मोबाइल क्रय केंद्र के रूप में खोलने के आदेश दिए हैं। इसमें खाद्य विभाग पीलीभीत मण्डी प्रथम और द्धितीय को अमरिया के गांव बिलहरा, खाद्य विभाग पीलीभीत मण्डी तृतीय और चतुर्थ को मुडलिया गौसू, खाद्य विभाग बीसलपुर मण्डी तृतीय को बिलसंडा ब्लॉक के गांव घनश्यामपुर, खाद्य विभाग बीसलपुर मण्डी चतुर्थ को महादेवा, खाद्य विभाग बीसलपुर मण्डी पंचम को बमरौली...