आगरा, मई 16 -- शहर की अमांपुर रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति में कच्चा आढ़तिया कमेटी के चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। शुक्रवार की शाम चार बजे तक चुनाव लड़ने के इच्छुक कच्चा आढ़ती शाम चार बजे तक अपने नामांकन दाखिल कर सकेंगे। समिति के अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए मतदान 18 मई को होगा। गुरूवार को चुनाव समिति के संजीव मालू ने बताया कि कच्चा आढ़तिया कमेटी के चुनाव के लिए चुनाव समिति व टयूमिनल कमेटी का गठन हो गया है। चुनाव समिति में संजीव मालू, राजेश गुप्ता, केशव गुप्ता, विनय माहेश्वरी व अनूप गुप्ता शामिल हैं। ट्यूमिनल कमेटी में किशन चंद्र शर्मा, पुष्पेंद्र कुमार राजपूत, देव प्रकाश माहेश्वरी, किशोरी लाल व गौरव गुप्ता हैं। नामांकन की अंतिम तिथि 16 है। नामांकन वापसी की तिथि 17 मई रखी गई है। समिति के तीनों पदों के लिए 18 मई को मत...