कन्नौज, अप्रैल 19 -- छिबरामऊ, संवाददाता। आखिरकार मंडी समिति में गल्ला आलू व्यापारी संघ के चुनाव को लेकर चले आ रहे गतिरोध को समाप्त कर दिया गया है। सर्वसम्मति से एक साथ दो अध्यक्ष व दो महामंत्री चुन लिए गए हैं। दोनों अध्यक्षों और महामंत्री का डेढ़-डेढ़ वर्ष का कार्यकाल रहेगा। पहले आदेश गुप्ता अध्यक्ष व रोबिन यादव महामंत्री पद की कमान संभालेंगे। डेढ़ वर्ष बाद राजू ठाकुर को अध्यक्ष व संगीता गुप्ता को यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। निर्वाचन कमेटी ने इस फैसले पर अपनी मोहर भी लगा दी है। हालांकि अन्य पदों पर निर्णय अगली बैठक में सर्वसम्मति से लिया जाएगा। गल्ला आलू व्यापारी संघ के महत्वपूर्ण चुनाव को लेकर शनिवार को संरक्षक मंडल के साथ निर्वाचन कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसके बाद अन्य व्यापारियों के सहयोग के साथ सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सर्...