बुलंदशहर, अप्रैल 20 -- बुलंदशहर में नवीन फल सब्जी मंडी में रविवार सुबह टमाटर फ्री बिकते देख लोग हैरान रह गए। दरअसल बिक्री के लिए टमाटर लेकर पहुंचे किसानों जब एक रुपये किलो के भाव मिले तो उन्होंने लोगों को फ्री टमाटर बांटने शुरू कर दिए। इस दौरान कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बुलंदशहर में किसान बड़े स्तर पर सब्जियों की पैदावार करते हैं। जिले में करीब चार हेक्टेयर में किसानों ने टमाटर की फसल लगा रखी है। कुछ माह पहले किसानों को टमाटर के दाम ठीक मिल रहे थे, लेकिन अचानक इसके दाम गिर गए। सब्जी आढ़ती खुशीराम लोधी ने बताया कि रविवार सुबह 20 किलो टमाटर की कैरेट 40 रुपये में बिकी। कुछ ही देर बाद दाम और गिए गए और भाव एक रुपये किलो तक पहुंच गए। यह...