गुड़गांव, फरवरी 11 -- सोहना, संवाददाता। मंडी में सब्जी आढ़तियों ने एक दिन की हड़ताल के बाद रविवार से कामकाज शुरू कर दिया। शनिवार देर शाम लिया गया फैसले के कारण किसानों को आढ़ती हड़ताल खत्म करने की सूचना नहीं दे सके। जिसके कारण रविवार को मंडी में सब्जी की आवक कम रही।सब्जी आढ़तियों की एक मुश्त टैक्स जमा कराने के विरोध में शनिवार की हड़ताल की। रविवार को मंडी में कामकाज शुरू हो गया। सब्जी आढ़तियों ने शनिवार देर रात से कामकाज शुरू करने की तैयारियां में जुट गए थे। ताकि रविवार को सब्जी आवक और बिक्री का कार्य समय पर शुरू हो सके। सब्जी की आवक कम रही: रविवार को किसानों द्वारा 40 से 50 फीसदी ही सब्जी लेकर पहुंचे। क्योंकि सभी किसानों को आढ़ती शनिवार को हड़ताल समाप्त करने की सूचना नहीं दे सके। शनिवार को हड़ताल अनिश्चितकालिन होने की आशंका से किसानों ने शनिवार को...