फिरोजाबाद, नवम्बर 6 -- थाना उत्तर के मंडी समिति में गुरुवार प्रातः संदिग्ध हालातों में एक सब्जी विक्रेता की मौत हो गई। जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। थाना नारखी के गांव पचवान निवासी 46 वर्षीय नरेश पुत्र दाताराम पचवान चौराहे पर सब्जी की दुकान चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वह रोज मंडी समिति से सब्जी लाकर दुकान पर बेचता था। वह रोजाना की तरह गुरुवार की प्रातः सब्जी लेने के लिए मंडी समिति फिरोजाबाद पहुंचा। लोगों की मानें तो उसने कुछ सब्जी भी खरीद ली। तभी अचानक उसे दर्द होने लगा। वह वहीं पर गिर पड़ा। थोड़ी देर बाद उसने दम तोड़ दिया जिससे वहां हड़कंप मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...