विकासनगर, दिसम्बर 3 -- जौनसार क्षेत्र में सबसे ज्यादा उगाई जाने वाली अरबी की फसल का एकाएक दाम बढ़ने से किसानों के चेहरे पर रौनक आ गई है। साहिया मंडी जहां बीते महीने अरबी की कीमत 20 से 25 रुपये प्रति किलो थी, दो दिनों से कीमत में थोड़ी बढ़ोत्तरी के साथ 30 से 35 रुपये प्रति किलो बिक रही है। जिससे क्षेत्र के किसान खुश नजर आ रहे हैं। पिछले दो महीने से अरबी (गागली) की फसल का 20-25 रुपये प्रति किलो ही बिक रही थी। लेकिन एक-दो दिन से दाम बढ़कर 30 से 35 रुपये प्रति किलो बिकने से किसानों के साथ साथ व्यापारियों ने भी राहत की सांस ली। स्थानीय किसान आनंद सिंह, प्रताप सिंह, शूरवीर सिंह, खजान सिंह आदि का कहना है कि इस बार गागली की फसल का उत्पादन कम हुआ है, ऊपर से दामों में मंदी होने से किसान मायूस थे। कहा कि दाम में गिरावट के कारण अरबी की फसलों को खेतों...