हल्द्वानी, मई 25 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी की नवीन मंडी और उसके आसपास का क्षेत्र इन दिनों कई बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा है, जिससे यहां आने वाले व्यापारी, किसान और आम राहगीर खासे परेशान हैं। 'बोले हल्द्वानी की टीम ने जब क्षेत्र की समस्याओं का जायजा लिया तो सामने आया कि मंडी के पीछे की बाईपास रोड पर अंधेरा पसरा रहता है, पूरे रूट में कहीं भी सार्वजनिक शौचालय नहीं है, और नवीन मंडी में बिजली की लो-वोल्टेज से कामकाज प्रभावित होता है। इसके साथ ही, मंडी का गेट सुबह देर से खुलने और बाईपास रूट पर कैमरों की कमी से सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। इन समस्याओं के समाधान के लिए स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तुरंत कदम उठाने की मांग की है। हल्द्वानी की नवीन मंडी और उससे लगी बाईपास रोड में लंबे समय से काफी समस्याएं हैं, जिससे मंडी में आवाजाही करने वाले ल...