प्रयागराज, दिसम्बर 20 -- प्रयागराज। मुंडेरा मंडी में आवारा मवेशी लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए है। मंडी परिसर में फल सब्जियों की दुकान संचालित करने वाले लोगों के मुताबिक आए दिन आवारा मवेशियों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। लेकिन इसके बाद भी मंडी प्रशासन की ओर से इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। फल सब्जी व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फूलचंद्र कुशवाहा ने बताया कि आवारा मवेशियों की समस्या मंडी परिसर में दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। मंडी में आवारा मवेशियों की समस्या से निजात के लिए कई बार शिकायती पत्र के माध्यम से लेकर विरोध प्रदर्शन के जरिए मंडी प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं निकल पाया है। आए दिन आवारा मवेशी हमलावर के साथ ही दुकानों के सामानों को नुकसान पहुंचा...