मुजफ्फर नगर, नवम्बर 28 -- नई मंडी कोतवाली पुलिस ने कुटरचित दस्तावेज तैयार कर ऑनलाइन चोरी के वाहन बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से चार चोरी की बाइक, 4 फर्जी आधार कार्ड, अवैध असलाह व 2 फजी्र ई स्टाम्प बरामद किए है। थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार शर्मा ने बताया कि नई मंडी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रथेडी कट से नसीरपुर जाने वाले रास्ते से दो शातिर वाहन चोर कपिल निवासी अलमासपुर व दीपक निवासी शकुंतला विहार थाना मवाना मेरठ हाल निवासी अलमासपुर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चार चोरी की बाइक, 4 फर्जी आधार कार्ड, 2 फर्जी ई स्टाम्प, एक तमंचा, एक पेन कार्ड बरामद किए है। बरामद चोरी की दो बाइक भोपा व नई मंडी थाना क्षेत्र से चोरी की गयी थी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अपने एक स...