मुजफ्फर नगर, अगस्त 17 -- नई मंडी कोतवाली पुलिस ने दस हजार के इनामी शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस ने 1.50 लाख रुपए व सोनी चांदी के जेवरात बरामद किए है। पुलिस ने गिरफ्तार इनामी बदमाश का चालान कर दिया है। गिरफ्तार बदमाश ने अपने साथियों के साथ द्वारिका सिटी में एक मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। नई मंडी कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व द्वारिका सिटी में एक मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। चोरी के मामले में एक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि उसके एक साथी अफजाल उर्फ सिंघम निवासी श्यामनगर थाना लिसाडी गेट मेरठ फरार चल रहा था। पुलिस ने फरार बदमाश पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने दस हजार के इनामी बदमाश को जानसठ रोड से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदम...