पीलीभीत, नवम्बर 16 -- पीलीभीत, हिटी। बढ़ती जा रही खरीद और उठान न होने से धान की फसल को लेकर फैल रही अव्यवस्थाओं पर डीएफएमओ विजय कुमार ने मंडी पहुंच कर निरीक्षण किया। नवीन मंडी में एफआरके की जांच के बाद कुछ धान की फसल का उठान कराया गया। हालांकि इसका सही से उठान सोमवार से हो सकेगा। तब मंडी पर दबाव कम होगा। जिले में 2.45 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद का लक्ष्य शासन ने तय किया है। इसी क्रम में 2.95 लाख क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है। यह लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 12 फीसद बताई गई है। खरीद को लेकर जो तेजी है वह फसल के उठान में नहीं दिख रही है। जिससे मंडियों व केंद्रों पर भंडारण को लेकर समस्या देखी जा रही थी। मामले को हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाशित कर सुर्खियां बनाया। शनिवार को डीएफएमओ विजय कुमार मंडी पहुंचे और बारी बारी से क्रय केंद्रों के प्...