पीलीभीत, अक्टूबर 14 -- पूरनपुर। मंडी में चल रही धान खरीद का एसडीएम और डिप्टी आरएमओ ने जायजा लिया। केद्रों पर पंजीकरण की स्थित को देखा। केंद्र प्रभारियों को मानक के अनुसार धान खरीद करने की बात कही। साथ ही बिचौलियों के सेंटर पर पाए जाने अथवा शिकायत पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। मौके पर पहुंचे किसान नेताओं से भी बातचीत कर उनकी समस्या को सुना। पूरनपुर क्षेत्र में धान खरीद का मामला काफी चर्चा में हैं। सोमवार को एसडीएम अजीत प्रताप सिंह और डिप्टी आरएमओ विजय कुमार ने मंडी के सेंटरों को चेक किया। किसानों के पंजीकरण और अभी तक हुई खरीद की हर केंद्र पर जानकारी ली। अफसरों ने केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि धान खरीद शासन की नीति के तहत की जाए। किसी भी तरह से बिचौलियों को न आने दिया। यदि बिचौलियों की मौजूदगी मिली तो कार्रवाई होगी। इस दौरान वहां पहुं...