प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 13 -- प्रतापगढ़। शहर की सड़कों से लेकर मोहल्लों तक घूमने वाले निराश्रित गोवंशों की पकड़कर गो आश्रय स्थलों में संरक्षित करने के लिए गुरुवार को पालिका प्रशासन की ओर से अभियान चलाया गया। इसी क्रम में पालिका की एक टीम महुली मंडी परिसर में घूमने वाले 40 गोवंशों को पकड़कर रंजीतपुर चिलबिला स्थित कान्हा गोशाला पहुंचाया। मंडी परिसर में घूमने वाले निराश्रित गोवंश धान खरीद क्रय केंद्र से दुकानदारों के लिए आफत बन गए थे। मंडी सचिव रोहित श्रीवास्तव ने निराश्रित गोवंशों को पकड़ने के लिए पालिका को पत्र लिखा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...