पीलीभीत, अगस्त 5 -- पीलीभीत। भाकियू भानु के जिलाध्यक्ष भजनलाल क्रोधी ने डीएम को एक 14 सूत्रीय शिकायती पत्र सौंपा है। इसमें सब्जी व फल मंडी पीलीभीत में किसानों के हितों की लगातार अनदेखी किए जाने के बाबत पूर्व में उठाए गए मुद़दों के बाद सुनियोजित साजिश कर धमकाने के प्रयासो को बताया गया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि मंडी परिसर में किसानों के लिए बनाए गए नीलामी चबूतरे पर व्यापारियों ने अवैध कब्जा कर लोहे की जाली लगाकर चारों ओर से घेर लिया है। किसान नीलामी में भाग नहीं ले पा रहे है। इसके अलावा, किसानों से 5 प्रतिशत की अवैध कटौती, बिना शासनादेश के केला पकाने का प्लांट, गरीबी रेखा के नीचे आवंटित होने वाली दुकानों में फर्जीवाड़ा और थोक लाइसेंस की आड़ में फुटकर बिक्री के नाम पर अवैध वसूली जैसे गंभीर मामले सामने आए हैं। बताया कि नोटिस जारी हुए तो व्यापार...