पीलीभीत, जुलाई 12 -- पीलीभीत। श्रावण माह के मद्देनजर डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने अधिकारियों के साथ कृषि उत्पादन मंडी समिति में कांवडि़यों के रुकने के लिए व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने आसाम चौराहा से लेकर गौरी शंकर मंदिर तक मार्ग का निरीक्षण किया। सखी वन स्टाप सेंटर की व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने मण्डी परिसर के टिनशेड की साफ सफाई, पेयजल एवं शौचालय, सीसीटीवी कैमरा, प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कांवड़ यात्रा के मद्देनजर आसाम चौराहा मार्ग, टाइगर तिराहे से गौरी शंकर मंदिर तक के मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने लोनिवि के अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिए कि आसाम चैराहे पर प्लाईओवर के बाएं साइड वाले रोड को ठीक कराना सुनिश्चित करें। कांवड़ियों को आने जाने में कोई परेशानी न हो, जिससे कांवड़िया बिना परेशानी के मण्डी तक...