हरदोई, अक्टूबर 28 -- हरदोई। संडीला विधानसभा क्षेत्र की चार प्रमुख सड़कों के निर्माण और मरम्मत का मार्ग प्रशस्त हो गया है। भाजपा विधायक अलका सिंह 'अर्कवंशी' के प्रस्ताव पर राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद ने आवश्यक कार्रवाई शुरू करते हुए इन मार्गों के कायाकल्प की स्वीकृति प्रदान की है। परिषद द्वारा जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों की समीक्षा के बाद संडीला क्षेत्र की चार सड़कों को भी सूची में शामिल किया गया है। विधायक अलका सिंह 'अर्कवंशी' ने बताया कि इन सड़कों का निर्माण ग्रामीण इलाकों को राजधानी लखनऊ से बेहतर संपर्क देने के उद्देश्य से होगा। प्रस्तावित सड़कों में पवाया से कटियार फॉर्म लखनऊ बॉर्डर तक लगभग तीन किमी, कल्याणखेड़ा माही्ठा से रायपुर लखनऊ बॉर्डर तक लगभग 1.1 किमी, टिकन खेड़ा मजरा मांझगांव से सिद्ध बाबा तक लगभग दो किमी, तथा हलधरा से लोहरा...