आजमगढ़, नवम्बर 30 -- आजमगढ़, संवाददाता। मंडी परिषद की ओर से संचालित मुख्यमंत्री किसान उपहार योजना के अंतर्गत मंडी परिषद में मंडल के किसानों का लकी ड्रा हुआ। जिसमें 16 किसानों को 35 हार्स पावर का ट्रैक्टर मिला, इसके साथ ही 16 किसानों को पावर टिलर, 24 किसानों को ड्रिवेन हार्वेस्टर, 80 किसानों को सोलर पावर संयत्र दिया गया। वहीं 32 किसानों को आठ हार्स पावर का पंप सेट, 48 किसानों को टीवी, 48 किसानों को पावर स्पे्रयर एवं 48 किसानों को मिक्सर ग्राइंडर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...