हल्द्वानी, सितम्बर 29 -- ::: विश्व हृदय दिवस 29 सितंबर :: हल्द्वानी। डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में हृदय रोगियों को इलाज मिल सके इसके लिए पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट के प्रयासों से भारत इलेक्ट्रिानिक्स लिमिटेड (बीईएल) के साथ जुलाई 2022 में एमओयू हुआ, जिसमें बीईएल को कैथ लैब के लिए 9 करोड़ रुपये की आधुनिक मशीन देना है। कॉलेज प्रबंधन ने दावा किया था कि डेढ़ साल में कैथलैब को चालू कर दिया जाएगा। एमओयू के बाद कैथलैब को मेडिसन आईसीयू की छत पर ढांचा खड़ा करने का काम मंडी परिषद को सौंपा गया। इसके लिए मंडी परिषद को 2 करोड़ 39 लाख रुपये दिए गए। मंडी परिषद ने ऐसा काम किया कि छत के नीचे डायलिसिस सेंटर, माइनर ओटी, इमरजेंसी आदि टपकने लगे हैं, जिससे मरीज परेशान है। काम समय से पूरा करने के लिए कॉलेज प्रबंधन मंडी परिषद को कई नोटिस भेज चु...