हरिद्वार, जून 5 -- हरिद्वार। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में उत्तराखंड कृषि मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर उर्फ डब्बू ने कृषि उत्पादन मंडी यूनियन ज्वालापुर में पौधों का रोपण किया। साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प एक पेड़ मां के नाम के तहत सभी से पौधे लगाने की अपील की। इस दौरान अध्यक्ष अनिल ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया। गुरुवार को मंडी सचिव लवकेश गिरी और राष्ट्रीय सेवा समिति से अनुमा गिरी ने अध्यक्ष अनिल स्वागत किया। इस मौके पर व्यापारी मंडी यूनियन के अध्यक्ष इमरान अलीम मंसूरी, पप्पू मंसूरी, मंडी निरीक्षक वर्षा गुप्ता, जितेंद्र सिंह, अजय यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...