रुद्रपुर, दिसम्बर 17 -- रुद्रपुर। मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर के पीछे स्थित राज्य मंडी निदेशालय की पार्किंग में खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। कुछ ही मिनटों में कार आग का गोला बन गई, जिससे परिसर में अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि कैटरिंग ठेकेदार ने तंदूर के जलते कोयले पार्किंग में डालकर ऊपर से राख डाल दी थी। धुआं न दिखने के कारण एक व्यक्ति ने अनजाने में उसी स्थान पर अपनी कार खड़ी कर दी। कुछ देर बाद कार के निचले हिस्से से आग भड़क उठी। सूचना पर कर्मचारियों ने अग्निशमन सिलेंडरों से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैल गई। बाद में फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आसपास कोई अन्य वाहन नहीं था। कार पूरी तरह जल गई। प्रारंभिक जांच में कैटरिंग ठेकेदार और तंदूर कारीगर की लापरवाही सामने आई है। मंडी परिषद के...