सासाराम, मई 5 -- चेनारी ,एक संवाददाता। नगर पंचायत चेनारी में सब्जी की कोई मंडी नहीं है। ऐसे में सड़क पर ही दुकानें लगाकर दुकानदार सब्जी बेचते हैं। जिससे बाजार में अक्सर जाम की समस्या देखने को मिलती है। हालांकि कई बार दुकानदारों ने सब्जी मंडी बनाने के लिए अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से गुहार लगायी। लेकिन, सब्जी मंडी के लिए भूमि उपलब्ध नहीं करायी गई। जिससे आमजनों के साथ दुकानदारों में भी आक्रोश है। बताया जाता है कि कैमूर जिले की रामपुर प्रखंड, चेनारी व शिवसागर के कुछ भाग के सैकड़ों किसान प्रतिदिन सब्जी बेचने के लिए बाजार पहुंचते हैं। मंडी नहीं होने से सब्जी बेचने के लिए इन्हें भटकना पड़ता है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि नगर पंचायत द्वारा मंडी में कोई व्यवस्था नहीं दी जा रही है। चेनारी में सब्जी मार्केट नहीं बनाया गया। इस कारण थाने की चहा...