अमरोहा, अप्रैल 21 -- खेत पर गेंहू की कटाई करने गए किसान को तेंदुए ने घायल कर दिया। घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रेफर किया है। क्षेत्र के गांव देहरा कादर बक्श निवासी केसरी रविवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे गेहूं की कटाई करने के लिए अपने खेत पर गए थे। वहां एक खेत में तेंदुआ के दिखाई पड़ने पर केसरी ने जब शोर मचाया तो ग्रामीणों ने उसका पीछा किया। इस दौरान यहां छिपे बैठे तेंदुआ ने केसरी पर हमला कर दिया। पंजे से किए वार में उनके चेहरे व हाथ पर गंभीर चोट आई है। शोर मचाने पर तेंदुआ फर्लांग भरता हुआ नजदीक के खेत में दुबक गया। परिजन घायल को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं दूसरी ओर तेंदुए के ग्रामीण पर हमल...