अमरोहा, दिसम्बर 29 -- एसआईआर अभियान के दौरान 181194 मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं। इनमें मृतक, शिफ्टेट, अनुपस्थित आदि मतदाता शामिल हैं। धनौरा विधानसभा में सर्वाधिक 58455 मतदाताओं के नाम सूची से बाहर होंगे। वहीं हसनपुर विधानसभा में 45995, अमरोहा विधानसभा में 43009, नौगावां सादात विधानसभा में 33718 मतदाताओं के नाम सूची से हटने तय हैं। किस विधानसभा में कितने वोट कटेंगे इसका विधानसभावार आंकड़ा तैयार हो गया है। जिलेभर में चार नवंबर से शुरू की गई एसआईआर की प्रक्रिया 26 दिसंबर को पूर्ण की जा चुकी है। एसआईआर के तहत जिलेभर में 13 लाख 70 हजार 374 मतदाताओं को गणना प्रपत्र बांटकर भरवाए गए । इसके लिए 1486 बीएलओ और सुपरवाइजर को कार्य में लगाया गया था। निर्वाचन विभाग की ओर से युद्ध स्तर पर एसआईआर का कार्य पूर्ण कराया गया है। गणना प्रपत्र को भरकर ज...