अमरोहा, जुलाई 6 -- शनिवार को तहसील परिसर सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए एडीएम न्यायिक ने फरियादियों की शिकायतों को सुना। कुल दर्ज की गईं 44 में से छह शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। लंबित शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण का निर्देश जिम्मेदार अफसरों को दिया गया। शिकायतों के गुणात्मक निस्तारण पर जोर देते हुए इस ओर लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी। कहा कि निस्तारण से शिकायतकर्ता भी संतुष्ट हो। यदि निस्तारण में लापरवाही बरती गई तो कार्रवाई होगी। शासन की योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने का निर्देश भी दिया। दिवस में राजस्व विभाग की 21, पुलिस विभाग की 12, विद्युत विभाग की चार, नपा की एक, आपूर्ति की तीन, चिकित्सा की एक व अन्य दो शिकायत दर्ज की गईं। इस दौरान एसडीएम विभा श्रीवास्तव, सीओ अंजली कटारिया, तहसीलदा...