अमरोहा, अगस्त 4 -- सावन के अंतिम सोमवार पर क्षेत्र में उत्साहित श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। अग्रसेन बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया। पत्थरकुटी शिव मंदिर, श्रीबालाजी धाम, श्रीआनंद धाम आश्रम, गढ़ी मंदिर आदि समेत अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को पंचामृत, बेलपत्र, फल, फूल आदि चढ़ाकर पूजा अर्चना कर गंगा जल अर्पित किया। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। अग्रसेन बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं ने भंडारे का आयोजन भी किया। उधर व्यापार मंडल के बैनर चले व्यापारियों ने बृजघाट से जल लाकर पथरकुटी शिव मंदिर पर भगवान शिव का जलाभिषेक किया। इस दौरान डा.अनिल कुमार जैन, अजय गोयल, पंकज सिंघल, गौरव रस्तोगी, अमित गुप्ता, श्यामसुंदर वर्मा, नीरज सिंघल, विकास अग्रवाल, हिम...