अमरोहा, जून 5 -- सिपाही ने युवक को अपने कमरे पर बुला लिया। पैसे ऐंठने के लिए फिर उसे जमकर हड़काया। मामला एसपी अमित कुमार आनंद तक पहुंच गया। जांच कराई गई तो आरोप ठीक निकले। लिहाजा, एसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया है। सीओओ श्वेताभ भास्कर की जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई की गई है। मामला मंडी धनौरा थाने से जुड़ा है। यहां तैनात सिपाही अजीत सिंह पर एक युवक को अपने कमरे में बुलाकर पैसे ऐंठने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगा था। बताया जा रहा है कि सिपाही ने युवक को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की भी धमकी दी थी। पीड़ित युवक ने सिपाही की शिकायत एसपी से की थी, सबूत भी दिए थे। लिहाजा, एसपी ने मामले की जांच सीओ श्वेताभ भास्कर को दी थी। जांच में प्रथम दृष्टया युवक द्वारा सिपाही पर लगाए गए आरोप सही निकले। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि जांच में दोषी म...